नई दिल्ली। रेलवे ने नयी समय-सारिणी जारी कर दी है. इसमें ट्रेनों को ज्यादा रफ्तार से चलाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसके तहत उत्तर रेलवे की 65 ट्रेनें अब ज्यादा रफ्तार से चलेंगी. नयी समय-सारिणी के मुताबिक लगभग सभी रेल जोनों में ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है. उदाहरण के लिये दक्षिण रेलवे के तहत संचालित 51 एक्सप्रेस और 36 सवारी गाड़ियों की गति बढ़ाई गयी है जबकि पूर्व तटीय रेलवे की 37 एक्सप्रेस और 19 लोकल सवारी गाड़ियां पहले से तेज रफ्तार से चलेंगी. नई समय सारिणी एक नवंबर से लागू हो गई है.
रेलवे ने 3 साल में करीब 150 ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा दिया है. इनमें से ज्यादातर आज भी एक्सप्रेस के टाइम से ही चल रही हैं. आपको ये भी बताते चलें कि सुपरफास्ट होने पर रेलवे स्लीपर में 30 और एसी में 45 से 75 रुपये प्रति यात्री वसूलता है. यानी ट्रेन की स्पीड का पूरा असर जेब पर पड़ेगा.
इन ट्रेनों के बदलेंगे नंबर और समय
- 15548 एलटीटी-जयनगर
- 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस
- 12168 वाराणसी-एलटीटी
- 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस
- 14115 हरिद्वार एक्सप्रेस
- 12427 रीवा एक्सप्रेस और उधमपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.
इन ट्रेनों की बढ़ी स्पीड
* मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 5 बजे रवाना होगी और 25 मिनट अब जल्द पहुंचाएगी.
* मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी भी 25 मिनट जल्दी पहुंचाएगी.
* पटना बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट जल्दी पहुंचाएगी.
* बांद्रा टर्मिनल भावनगर एक्सप्रेस अब आधा घंटा पहले पहुंचाएगी.
* पुरी गांधीधाम एक्स प्रेस अब 2 घंटा 35 मिनट कम समय लेगी.
इन ट्रेनों में किए बदलाव
- 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल (सप्ताह में चार दिन)
- 15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा (साप्ताहिक)
- 19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी (साप्ताहिक)
- 22163/22164 भोपाल-खजुराहो (प्रतिदिन)
- 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन (साप्ताहिक)
- 19041/09042 बांद्रा-गाजीपुर सिटी (सप्ताह में दो दिन)
- 22433/22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी (सप्ताह में दो दिन)
- 22427/22428 आनंद विहार-बलिया (साप्ताहिक)
- 15063/15064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (साप्ताहिक)
- 17323/17324 हुबली-वाराणसी (साप्ताहिक)
- 20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्स. (साप्ताहिक)
- 16793/16794 रामेश्वरम-फैजाबाद (साप्ताहिक)
- 11901/11902 मथुरा-कुरुक्षेत्र (सप्ताह में पांच दिन)
- 14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती (सप्ताह में पांच दिन)
- 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस(साप्ताहिक) सहित कई अन्य ट्रेनों को भी रेलवे की नई समय सारिणी में शामिल किया गया है.
हालांकि रेलवे ट्रेनों की गति बढ़ाने का तो दावा कर रहा है, लेकिन उसके सामने अभी भी गति से ज्यादा ट्रेनों को समय से चलाने की चुनौती है.
Reporter/Jr. Sub Editor
