अजमेर। अजमेर के नसीराबाद कस्बे में कुछ जातिवादी गुंडों ने दलित चाचा-भतीजे पर सरिये और तलवार से हमला कर दोनों को जख्मी कर दिया. हमले में चाचा-भतीजे के गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद दोनों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां भतीजे की हालत नाजुक बनी हुई है.
फर्स्ट इंडिया न्यूज के मुताबिक एक महीने पहले हमलावर पक्ष और पीड़ित पक्ष के बीच बच्चों की किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. उस वक्त पीड़ित पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया था. हमलावर लगातार पीड़ित पक्ष पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे.
इसके बाद 28 जून को भी पीड़ित पक्ष को डराने-धमकाने के लिए हमलावर उसकी भैरू चौक स्थित दुकान पहुंचे. तब दुकान पर मौजूद चाचा-भतीजा ने मुकदमा वापस लेने से इनकार कर दिया. इस पर हमलावरों ने उन पर सरिये और तलवार से हमला कर दिया.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
