जनवरी की 15 तारीख बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का जन्मदिन होता है। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने देश भर में बहनजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। अपने पिछले कई जन्मदिन की तरह इस साल भी बसपा प्रमुख ने “मेरे संघर्षमय जीवन एवं बी.एस.पी. मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16” के हिन्दी और अंग्रेजी वर्जन का विमोचन किया। इस पुस्तक की लेखक बसपा प्रमुख मायावती खुद हैं।
इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती ने एक बड़ी राजनीतिक घोषणा करते हुए कहा कि बसपा आगामी उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने उत्तराखंड चुनाव भी अकेले लड़ने की घोषणा की। यह अपने आप में बड़ी घोषणा इसलिए है क्योंकि माना जा रहा था कि बसपा प्रमुख मायावती भाजपा को रोकने के लिए कुछ छोटे दलों को बसपा के साथ गठबंधन में शामिल करेंगी। खासतौर पर इसके लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का नाम चर्चा में था, जिसके साथ बसपा ने बिहार चुनाव में गठबंधन किया था।
अपने जन्मदिन पर मीडिया के लिए जारी बयान में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर जहां किसान आंदोलन का समर्थन किया और सरकार से किसानों की मांगें मान लेने की मांग की तो वहीं एक राजनैतिक घोषणा में उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र व यूपी की वर्तमान भाजपा सरकार कोरोना वैक्सीन ‘फ्री’ में नहीं देती है, तो बी.एस.पी की सरकार बनने पर इन्हें यह सुविधा ‘फ्री’ में ही दी जायेगी। बहन कुमारी मायावती ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बताते चलें कि बसपा कार्यकर्ता पिछले कई सालों से बसपा प्रमुख के जन्मदिवस को जनकल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाते हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।