राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी निकाय चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. प्रदेश नेतृत्व ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से राज्य के मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए चुनावों को स्थगित करने की मांग की है.
वीरवार को यहां पत्रकारों से रूबरू बसपा के प्रदेश प्रधान सोमराज मगोत्रा ने कहा कि राज्य की मौजूदा परिस्थितियां चुनाव के लायक नहीं हैं. भाजपा और आरएसएस राज्य की जनता पर जबरन चुनाव थोप रहे हैं. भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर क्षेत्र में विफल रही है. राज्य के प्रमुख दलों के चुनाव से किनारा करने के बाद भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार है.
पंचायती चुनाव पर पूछे गए सवाल पर मगोत्रा ने कहा कि इस पर आगामी हालात को देखते हुए बाद में फैसला लिया जाएगा. राज्य में 8 अक्तूबर से चार चरणों में निकाय और 17 नवंबर से नौ चरणों में पंचायत चुनाव करवाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-मंदिर में पूजा करने से रोका तो 50 से ज्यादा लोगों ने बदला धर्म
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये आप हमें paytm (9711666056) कर सकतें हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
