
लखनऊ। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने करारा जवाब दिया है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार की विफलताओं को गिनाना शुरू कर दिया. इनका कहना है कि मोदी सरकार 4 साल हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अपने ही नेता उनसे नाराज हो रहे हैं. इनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.
सरकार में ऐतिहासिक वृद्धि
इस दौरान मायावती ने महंगाई को लेकर जमकर हमला किया. इस दौरान पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि को लेकर मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी अपने हर काम को ऐतिहासिक बताते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में उनकी सरकार में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है. साथ ही चार साल में सरकार ने गरीबों और दलितों का उत्पीड़न किया है. बीजेपी सरकार के लोग अनर्गल बयानबाजी करते हैं और बीजेपी पार्टी अपने ही नेताओं की नहीं सुनती है.
मायावती ने बताया कि पार्टी अधिवेशन में आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे रिजल्ट की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. कर्नाटक से लौटकर आने के बाद ही मायावती ने इसकी घोषणा की थी. शनिवार को लखनऊ में बसपा का राष्ट्रीय अधिवेशन है.
इसे भी पढ़ें-बौखलाए येदियुरप्पा, सीएम कुमारस्वामी को दी चेतावनी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।

बीजेपी की सरकार ने देश को 20 साल पीछे कर दिया है और अगर 2019 में गलती से फिर सत्ता में आ गई तो देश को 1000 साल पीछे कर देगी जानिए दलित अछूत कैसे बनें….