लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने आज छह लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. पार्टी महासचिव मेवालाल गौतम द्वारा जारी सूची के मुताबिक शाहजहांपुर (सुरक्षित) से अमर चन्द्र जौहर, मिसरिख (सुरक्षित) सीट से नीलू सत्यार्थी, फर्रूखाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान और जालौन से पंकज सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. हमीरपुर से पार्टी ने दिलीप कुमार सिंह को टिकट दिया है.
हालांकि तमाम नेता पहले से ही चुनाव प्रचार में लगे हुए थे, लेकिन पार्टी के आधिकारिक ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि बसपा और गठबंधन की तरफ से वे उम्मीदवार हैं. 17वीं लोकसभा के लिए चुनावी रण 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस दिन पहले चरण का मतदान होगा. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं.
