नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख, सलमान, गोविंदा, अजय देवगन के साथ कई हिट फिल्में दे चुकीं हिरोईन कैंसर की चपेट में है. इरफान खान के बाद हिंदी सिनेमा की हीट स्टार सोनाली बेंद्रे हाई ग्रेड कैंसर से ग्रस्त हैं. भारत में इलाज कराने के बाद सोनाली बेंद्रे का इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है.
इरफान की तरह सोनाली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘जब आप जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं तो तब वो एक जोर का झटका देती है . हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर है. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं. मैं इन सबकी शुक्रगुजार हूं.’ ‘इसके अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है. मेरे डॉक्टर की सलाह पर हमने तुरंत न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया. अब सारा ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में होगा. मैं इस मुश्किल घड़ी से निकलने की पूरी कोशिश करूंगी.’
‘पिछले कुछ दिनों में मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला है. मैं इतना प्यार पाकर खुद को खुशनसीब महसूस कर रही हूं . मेरे साथ पूरा परिवार मेरी ताकत बनकर खड़ा है.’ पिछले माह सोनाली का इलाज हिंदुजा सर्जिकल हेल्थकेयर में हुआ था. बता दें कि सोनाली से पहले एक्टर इरफान खान भी न्यूरो एंडोक्राइन नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं.
Read Also-कैंसर से जूझ रहे इरफान का लंदन से आया खत, पढ़कर रो पड़ेंगे
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।