पटना। बिहार में राजनीति का पारा एक बार फिर चढ़ गया है. बिहार में जोकीहाट में विधानसभा उपचुनाव में राजद ने जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को हराया. यहां पर जोकीकाट में राजद ने 41224 वोटों से जीत दर्ज की. इस शानदार जीत पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बिहार में बिगड़ते हालात को लेकर नीतीश कुमार को घेरा और सीधे-सीधे जिम्मेवार ठहराया. इस जीत पर कहा कि, जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया है.
2 लाख तलवारें बँटवाई…
हालही में बिहार के कई जिलों में दंगे फसाद होने को लेकर तेजस्वी ने तंज कसा है. और ट्विटर पर शेयर कर लिखा कि, “प्यारे चाचा नीतीश जी ने बिहार में 2 लाख क़लम की जगह 2 लाख तलवारें बँटवाई. नीतीश चाचा को तलवार बाँटने का ईनाम मिला है. उन्होंने बिहार में प्यार पर नफ़रत को तरजीह दी. हम मोहब्बत और शांति फैला रहे है. हम वोट व कुर्सी की नहीं अमन और चैन की परवाह करते है. जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया.”
पलटी मारने का नोबेल पुरस्कार
बात केवल यहीं तक नहीं रूकी. तेजस्वी ने एक और ट्वीट दागते हुए लिखा कि, “ये अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है. लालू एक विचार है, विज्ञान है. उन्हें समझने में नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे. अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश कुमार को माफ़ नहीं करेगा. नीतीश कुमार को पलटी मारने और जनादेश को अपमानित करने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.”
Read Also-तेजस्वी का तंजः भाजपाई चोर दरवाज़े से चाट रहे मलाई…

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
