मुजफ्फरनगर में दलितों और ठाकुरों में जमकर संघर्ष

यूपी में मुजफ्फरनगर जिले के गांव मढ़करीमपुर में वैन खड़ी करने को लेकर दलित और ठाकुरों में संघर्ष हो गया. मारपीट, पथराव और फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई. हालात को काबू करने के लिए पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ा. संघर्ष में महिला समेत कई लोग घायल हो गए.

पुलिस ने अपनी ओर से दोनों पक्षों से 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले को लेकर दलित समाज के लोगों ने एसएसपी दफ्तर पर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. एसपी सिटी ने सीओ खतौली से जांच कराने का आश्वासन देकर उनके गुस्से को शांत किया. इस घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है.

खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर में बुधवार देर रात ठाकुर बेगराज सिंह के घर पर छठी का कार्यक्रम चल रहा था. दलित सतपाल के पुत्र अमित, रवि और सुमित ने रास्ते में वैन खड़ी कर दी. रास्ते से वैन हटाने को लेकर उनसे बेगराज की कहासुनी हो गई. इस दौरान बेगराज के प्रोग्राम में शामिल होकर घर लौट रहे एक युवक का सतपाल के पुत्रों से कंधा टकराने पर विवाद हो गया. कहासुनी के बाद दोनों समाज के लोग आमने सामने आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग शुरू हो गई. पथराव में पड़ोसी जयभगवान के घर की सीमेंट की चादरें भी टूट गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. इस पर भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पुलिस ने लाठियां फटकार करके भीड़ को खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित किया.

इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष से सतपाल, उसकी पत्नी रमेशो, रवि व अमित और दूसरे पक्ष से शिवकुमार व रामभूज सहित कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों से रवि, अमित, शिवकुमार व रामभूल को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने अपनी ओर से दोनों पक्षों से 15 लोग शिवकुमार, लोकेश, श्रवण, राजू, रामभूल, गुल्लू, राहुल, कपिल, देवेंद्र, सतपाल, अमित, रवि, सुमित, अजीत, राहुल के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

खतौली इंस्पेक्टर अंबिका प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि रास्ते में वैन खड़ी करने के विवाद में दोनों दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हुआ. पुलिस पर भी हमला किया गया. पुलिस ने अपनी ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चार आरोपियों को जेल भेज दिया है, बाकी की तलाश की जा रही है. गांव में फिलहाल शांति है, फिर भी एहतियातत पुलिस तैनात की गई है.

Read it also-दलित महिला को हैंड पंप से पानी पीना पड़ा भारी, स्थानीय बदमाशों ने की बुरी तरह पिटाई

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.