नई दिल्ली। दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर विरोध के स्वर भी धीरे-धीरे बुलंद हो रहे हैं. इसमे फिलहाल सबसे अहम सवाल यह उठाया जा रहा है कि कहीं यह मात्र एक राजनैतिक खेल का परिदृश्य तो नहीं. त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध में राजनीति शामिल है.
कभी दही हांडी,आज पटाखा ,कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओ की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे !
— Tathagata Roy (@tathagata2) October 10, 2017
तथागत रॉय ने याचिकाकर्ताओं और ‘पुरस्कार-वापस करने वाले लोगों को विशेष रूप से लक्षित करते हुए कहा, ‘पुरस्कार-वापसी और अन्य लोग जो इस पर याचिका दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी आंखें हमेशा अल्पसंख्यक वोट बैंक की ओर ही रहती हैं. मुझे पक्का यकीन है कि इस मुद्दे में राजनीति हो रही है.’
रॉय ने अपने ट्वीट में पटाखों पर प्रतिबंध के बारे में कहा, ‘कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओं की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे!’ रॉय ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन साथ ही कहा कि वह प्रतिबंध से नाखुश हैं.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।