पटना। विगत 18/11/2018 को अम्बेडकर भवन, दरोग़ा राय पथ, पटना में बहुजन छात्र संघ के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें देश स्तर के छात्र नेता कुणाल किशोर विवेक ने बताया कि चुकी संविधान दिवस 26/11/2018 को मनाया जाना है और कई बड़े बड़े कार्यक्रम लगे है जिसके वजह से पटना के छात्रों के माँग पर 18 नवम्बर को ही संविधान दिवस मनाया गया.
बिहार से छात्र नेता आनंद कुमार दिनकर, परिमल हसन, शुभम,डी॰यू॰,मनोज विभकर, पी॰यू॰,सम्राट चंदन, रणविजय कुमार भारती, दीपक राज,राजाराम बाबू, सुनील कुमार, नागेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, आदि प्रमुख छात्रों ने संविधान की महता और इसके प्रयोग पर विशेष बल दिया.
कार्यक्रम की विशेष ख़ूबी और आकर्षण का केंद्र Friends Of Rohit Vemulla, चेरावंदा राजू रहे जो हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से चलकर पटना को पहुँचे थे. राजू ने युवाओं को अपनी राजनीतिक समझ को बढ़ाने के साथ साथ संविधान की महता पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा. शंकर राम, ADM(Ret.) ने कहाँ की छात्रों के लिए आज का समय काफ़ी चुनौती भरा है ऐसे में छात्र काफ़ी तेज़ी से संगठित हों.अपने सम्बोधन में माननीय ने कहाँ की आज के दौर में अग्रेसिव पॉलिटिक्स की काफ़ी ज़रूरत आन पड़ी है और इसके किए युवा आगे आये और संगठित हों.
Read it also-बीजेपी और कांग्रेस एक ‘सांपनाथ’ और एक ‘नागनाथ’ : मायावती

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।