बेंगलुरू। अखिल भारतीय धोबी महासभा ने बैंगलुरू में धोबी समाज की एकता और विकास के लिए एक अधिवेशन का आयोजन किया. इस अधिवेशन में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गोवा, कर्नाटक, केरल और उड़ीसा के धोबी समाज की महिलाओं, प्रतिनिधियों और नेताओं ने शिरकत की.
इस अधिवेशन में गाडगे बाबा के मिशन को जन-जन तक फैलाने और धोबी समाज को जागृत करने पर चर्चा की गई. इसके अलावा धोबी समाज के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के बारे में चर्चा की गई.
धोबी समाज ने गाडगे बाबा और बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के पद चिन्हों पर चलने, देश में सामाजिक एकता और भाईचारा स्थापित करने की प्रतिज्ञा ली.
सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश के धोबी समाज को ज्यादा महत्व दिया. उत्तर प्रदेश के धोबी समाज के प्रतिनिधियों का बेंगलुरू एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत हुआ और उन्हें अधिवेशन में सम्मान भी दिया.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।

धोबी समाज
Bahut achcha hi