
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक और हैवानियत की खबर आई है. खबर है कि अपने माता-पिता के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गई 8 साल की मासूम के साथ पहले रेप और फिर गला काटकर हत्या कर दी गई है. कठुआ में एक बच्ची के साथ ऐसी ही घटना के बाद आई इस घटना ने सबको सन्न कर दिया है. आरोपी का नाम सोनू है और उसकी उम्र 18 साल है. उसे जब गिरफ्तार किया गया था तो वह नशे की हालत में शव के बगल में ही लेटा हुआ था.
जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 1:30 बजे की है जब हर कोई शादी समारोह में व्यस्त था और तेज म्यूजिक के चलते आसपास कोई आवाज नहीं सुनाई दे रही थी. तभी आरोपी सोनू मौका देखकर मासूम को उठा ले गया और एक अधबने घर में ले जाकर रेप कर उसका गला काट दिया. लोगों ने बताया कि जब लड़की काफी देर तक नहीं दिखी तो उसकी तलाश शुरू की गई और फिर उसको उस घर से बरामद किया गया. आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर पॉक्सो ऐक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पिछले दिनों में देश भर में इस तरह की एक के बाद एक कई घटनाएं हो चुकी है. ऐसी घटनाओं से पूरे देश में गुस्से का माहौल है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।