दिल्ली कैंट में गुड़िया के चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में फिर से एक दलित बेटी के साथ हैवानियत हुई है। बच्ची महज छह साल की है और आरोपी उसका पड़ोसी बताया जा रहा है। यह घटना समाज के बीमार लोगों की सच्चाई उजागर करती है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोप है कि आरोपी की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने लगातार पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया और मामला दर्ज नहीं करने को कहा। एक के बाद एक हो रही इस तरह की घटनाओं के कारण पुलिस विभाग लोगों के निशाने पर है।
त्रिलोकपुरी से दिल का कंपा देने वाली घटना 6 साल की बच्ची से बलात्कार की खबर आ रही है हालत नाजुक है समाज के लोग इकट्ठा हो चुके है! बाकि आप खुद उनकी जुबानी सुन लीजिए pic.twitter.com/ZvMtPDnDwL
— कुश आंबेडकरवादी (کش) (@Kush_voice) August 11, 2021

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
दलितों के साथ आए दिन रोज बलात्कार की घटना बहुत चिंताजनक और निदनीय है। सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।