।नई दिल्ली। राफेल डील में खुद को बदनाम किए जाने का आरोप लगाते हुए उद्योगपति अनिल अंबानी ने आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर पांच हजार करोड़ रुपये का मानहानि दावा ठोक दिया है. अनिल अंबानी ने संजय सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है. अनिल अंबानी ने कहा कि संजय सिंह के आरोपों से उनकी छवि को नुकसान हुआ है.
अंबानी के केस के जवाब में संजय सिंह ने राफेल डील के मामले में अनिल अंबानी और अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए केंद्रीय सतर्कता ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख से समय मांगा है. आप नेता ने 13 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भारत और फ्रांस में 36 राफेल विमानों को लेकर 56,000 करोड़ रुपये की डील हुई है. इसमें रिलायंस डिफेंस लिमिटेड फ्रांस की एविएशन कंपनी डसॉल्ट एविएशन को 22,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलने का आरोप लगाया गया है.
साथ ही मानहानि के नोटिस पर संजय सिंह ने भी पलटवार किया है. इस बारे में ट्विट का सहारा लेते हुए संजय सिंह ने लिखा है, ‘उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है. पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर मानहानि का केस करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपनी बात पर कायम है. ये बंदर घुड़की नहीं चलेगी.’
करन कुमार

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।