कुआलालंपुर। गत विजेता भारतीय टीम को करारा झटका लगा जब तीन दिनों में दूसरी हार के साथ वह अंडर-19 एशिया कप से बाहर हो गया. रविवार को नेपाल के हाथों मिली अप्रत्याशित हार के बाद भारत को मंगलवार को बांग्लादेश के हाथों 8 विकेट से हार मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
ग्रुप ‘ए’ से बांग्लादेश और नेपाल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. दूसरे ग्रुप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे.
बारिश के कारण 32-32 ओवरों के इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारत को 8 विकेट पर 187 रनों पर रोक दिया. सलमान खान 39 और अनुज रावत ने 34 रन बनाए. रौबिउल ने 3 और नईम ने 2 विकेट लिए. जवाब में बांग्लादेश ने पिनाक घोष के नाबाद 81 और तवहिद हिरदोय के नाबाद 48 रनों की मदद से आसानी से जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।