उत्तर प्रदेश:गुजरात में मेहसाणा नगरपालिका सीट और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मंजू बसु का विशवास हारने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भाजपा को भारी झटका लगा है. गोरखपुर से सटे कुशीनगर जिले के बीजेपी के दो पूर्व विधायकों ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.
इसमें यूपी के सेवरही विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नंद किशोर मिश्र और नौरंगिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे शंभू चौधरी, बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो चुके हैं. इन दोनों नेताओं को खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. वहीं बसपा के पूर्व विधायक ताहिर हुसैन की भी सपा में जुड़ने की खबर है. इसके अलावा 2017 में बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले आरके चौधरी, जिन्होने अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपनी पार्टी डीएस-4 बनाई थी, सपा में विलय कर चुके हैं.
इस सबके बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी में अपराध बड़ता जा रहा है, लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर रही है.
ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजनीति में जो उथल पुथल हुई है 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है.
पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।