मुंबई में सरकार ने किया जिग्नेश मेवाणी का कार्यक्रम रद्द

मुंबई। भीमा कोरेगांव मामले में जिग्नेश मेवाणी की सक्रियता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने चार जनवरी को मुंबई में प्रस्तावित जिग्नेश मेवानी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इस कार्यक्रम में मेवाणी के अलावा जेएनयू के छात्र उमर खालिद को भी जाना था. मुंबई के भाईदास हॉल में छात्र भारती नाम के संगठन ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.

छात्र भारती के उपाध्यक्ष सागर भालेराव ने बताया कि मुंबई पुलिस ने पिछले दो तीन दिनों की हिंसा का हवाला देकर कार्यक्रम रद्द कर दिया है. इधर जब पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लोगों को अंदर जाने से रोका था छात्र नारेबाजी करने लगे और जबरन अंदर जाने की कोशिश कर लगे. इस दौरान पुलिस और छात्रों में झड़प हुई. पुलिस ने एहतियातन कई लोगों को हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने धारा-144 का उल्लंघन किया था इसलिए इन्हें हिरासत में लिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में जातीय हिंसा को भड़काने के आरोप में पुणे पुलिस ने गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी और जेएनयू छात्र उमर खालिद के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. इनपर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.