
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल जिस पार्टी को बढ़त लेता हुआ दिखाई दे रहा है, वह पार्टी जहां जश्न में डूबी है तो जिन्हें सीटें नहीं मिलती दिख रही हैं, वो पार्टियां परेशान हैं. इसी बीच विपक्षी पार्टियां अन्य दलों के नेताओं से लगातार संपर्क में हैं. लेकिन बढ़त ले रहे दल फिलहाल किसी खेमे में दिखना नहीं चाह रहे हैं. खबर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को यूपीए की ओर से वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी से फोन पर बात करने की कोशिश की. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जगन रेड्डी ने पवार से बात नहीं की.
माना जा रहा है कि आंध्र प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर रहे जगन मोहन रेड्डी 23 मई को आने वाले नतीजों से पहले किसी भी दल के साथ खड़े नजर नहीं आना चाहते. रेड्डी नतीजों से पहले अपना पत्ता नहीं खोलना चाहते हैं. हालांकि, एग्जिट पोल में वाईएसआर कांग्रेस को टीडीपी से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि जगन को अपने साथ लाया जाए.
कांग्रेस के साथ एनसीपी का गठबंधन है और यूपीए की ओर से ही शरद पवार जगन मोहन से फोन कर बात करना चाहते थे, लेकिन जगन इसके लिए तैयार नहीं हुए. ऐसा लग रहा है कि वे चुनाव नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं और तब तक किसी से बात करना नहीं चाहते हैं. बता दें कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने पिछले सप्ताह अपने दिल्ली दौरे पर शरद पवार से दो बार मुलाकात की थी.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।