Sunday, May 4, 2025
HomeTop Newsदलित कार्यकर्ता नौदीप कौर की हिरासत की दुनिया भर में निंदा

दलित कार्यकर्ता नौदीप कौर की हिरासत की दुनिया भर में निंदा

 अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीनाक्षी एशले हैरिस ने अपने ट्वीट्स के माध्यम से भारत की दलित मजदूर कार्यकर्ता पर हिरासत में हुए अत्याचारों का मुद्दा उठाया है। मीनाक्षी हैरिस खुद एक वकील और लेखिका हैं जिनकी सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान है। भारतीय किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट करने के बाद बीजेपी की विचारधारा के लोगों ने उनकी तस्वीरे जलाकर प्रदर्शन किया था। इसके जवाब में मीनाक्षी ने लिखा कि सोचिए अगर मैं भारत में होती तो ये लोग मेरे साथ क्या करते?
गौरतलब है कि नौदीप कौर एक दलित युवती है जो मजदूरों के अधिकारों के लिए “मजदूर अधिकार संगठन” के माध्यम से काम कर रही हैं। पंजाब के मुख्तसर की नौदीप ने पिछले महीने सिंघू बॉर्डर पर उन्होंने किसान आंदोलन के पक्ष में प्रदर्शन किया था जिस कारण उन्हे पुलिस ने 12 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। नौदीप की बड़ी बहन राजवीर कौर ने अपनी छोटी बहन की हिरासत के दौरान पुलिस द्वारा उस पर हिंसा और यौन शोषण का आरोप लगाया है।

दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र की एक जिम्मेदार नागरिक द्वारा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र सुदे मुद्दे उठाना एक सुखद अनुभव है। माना जा रहा है कि अमेरिका की नई डेमोक्रेट सरकार भारत में कमजोर होते लोकतंत्र को लेकर खासी चिंतित है। मीनाक्षी हैरिस द्वारा इस प्रकार से किसान आंदोलन एवं दलित महिला कार्यकर्ता के पक्ष में ट्वीट करने पर भारत के दरबारी मीडिया और बीजेपी समर्थक नेताओं की तरफ से भद्दे कमेंट्स की बाढ़ या गयी है। इस प्रकार ये मुद्दे अब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के चर्चा के केंद्र में आने लगे हैं। अपनी आक्रामक दुष्प्रचार की रणनीति पर चलते हुए बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने अमेरिकी सिलेब्रिटीज के ट्वीट्स पर अनावश्यक प्रतिक्रिया देकर इन मुद्दों को अंतर्राष्ट्रीय बना दिया है।

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content