जब 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई तो सबसे पहला सवाल यह उठाया जाने लगा कि यूपी में किसके बीच लड़ाई है। इस चर्चा में तमाम सर्वे बसपा को पीछे बता रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आने लगी, बसपा ने सबकी बोलती बंद कर दी। बसपा को छुपा रुस्तम बताया जाने लगा। बहुजन युवाओं को लेकर भी कहा जाने लगा कि अब वह मायावती और बसपा को पसंद नहीं करता। इसमें कितनी सच्चाई है, खुद बहुजन युवा से सुन लिजिए। देखिए यह वीडियो-

अशोक दास (अशोक कुमार) दलित-आदिवासी समाज को केंद्र में रखकर पत्रकारिता करने वाले देश के चर्चित पत्रकार हैं। वह ‘दलित दस्तक मीडिया संस्थान’ के संस्थापक और संपादक हैं। उनकी पत्रकारिता को भारत सहित अमेरिका, कनाडा, स्वीडन और दुबई जैसे देशों में सराहा जा चुका है। वह इन देशों की यात्रा भी कर चुके हैं। अशोक दास की पत्रकारिता के बारे में देश-विदेश के तमाम पत्र-पत्रिकाओं ने, जिनमें DW (जर्मनी), The Asahi Shimbun (जापान), The Mainichi Newspaper (जापान), द वीक मैगजीन (भारत) और हिन्दुस्तान टाईम्स (भारत) आदि मीडिया संस्थानों में फीचर प्रकाशित हो चुके हैं। अशोक, दुनिया भर में प्रतिष्ठित अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फरवरी, 2020 में व्याख्यान दे चुके हैं। उन्हें खोजी पत्रकारिता के दुनिया के सबसे बड़े संगठन Global Investigation Journalism Network की ओर से 2023 में स्वीडन, गोथनबर्ग मे आयोजिक कांफ्रेंस के लिए फेलोशिप मिल चुकी है।