नई दिल्ली। गुजरात के उना तहसील में गौरक्षकों द्वारा पीटे जाने वाले दलित परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला किया है. उना के मोटा समधियाला गांव के सात दलितों को मरी हुई गाय की खाल उतारने के बाद उन्मादी गौ-रक्षकों ने काफी बर्बरता से पीटाई की थी. खास तौर पर चार दलितों को शहर ले जाकर उन्हें गाड़ी से बांध कर पीटा गया था.
गोरक्षकों के समूह ने जिन चार लोगों की पिटाई की थी, उसमें तीन भाई थे. उनमें से सबसे बड़े भाई वशराम सरवैया ने बौद्ध धर्म अपनाने के बारे में फैसला किया है. सरवैया का कहना है कि मरे पशुओं की खाल उतारने के पेशे की वजह से हमें काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के जरिए आई खबर के हवाले से सरवैया ने इस संबंध में घोषणा की है. हालांकि उन्होंने धर्म परिवर्तन की तारीख तय नहीं की है लेकिन समुदाय के सदस्यों के साथ आने के बाद बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म अपनाने को कहा है.
सरवैया ने आरोप लगाया कि सरकार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल द्वारा किये गए वादे के अनुरूप मुकदमा चलाने के लिये विशेष अदालत का गठन नहीं किया. राज्य सरकार ने पीडि़तों को नौकरी और जमीन का एक टुकड़ा देने का अपना वादा भी पूरा नहीं किया. आरोपी जमानत पर रिहा होने के बाद खुला घूम रहे हैं और मामला खिंच रहा है. सरवैया ने कहा कि ज्यादातर आरोपियों के जमानत पर बाहर होने की वजह से परिवार के सदस्यों को अपने घर से बाहर निकलने में डर लगता है.
घटना 11 जुलाई 2016 की है. मामला तब सामने आया था जब गोरक्षकों द्वारा कोड़े से कथित तौर पर इन लोगों की पिटाई किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसमें इन तीन भाइयों के साथ उनके पिता की पिटाई की थी गई.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।