बिहार में अब हुआ शौचालय घोटाला

bihar

पटना। बिहार में आए दिन एक नए घोटाले का खुलासा हो रहा है. बिहार महादलित विकास मिशन में हुए घोटाले के बाद अब बिहार में शौचालय घोटाला सामने आया है. शौचालय घोटाले का मामला तब सामने आया है, जब देशभर में शौचालय बनवाने की मुहीम चल रही है.

बिहार में हुए शौचालय घोटाले का खुलासा पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने किया है. जांच में समाने आया है कि एक एनजीओ के अकाउंट में शौचालय बनवाने के नामपर करीब 13 करोड़ की रकम दे दी गई. मामले के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और अभी भी जांच जारी है. जानकारी के मुताबिक अभी शौचालय निर्माण एजेंसी से जुड़े खातों को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः ‘दलित विकास के करोड़ों रूपए डकार गए नीतीश कुमार’

इससे जुड़े और इसके माध्यम से कितने पैसे किसको ट्रांसफर किये गये, इसकी लगातार जांच हो रही है. जिस एजेंसी व एनजीओ को शौचालय निर्माण के लिए पैसे का भुगतान किया गया है, इसका कहीं कोई प्रूफ नहीं मिला है. इसके अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) में भी इन एजेंसियों से संबंधित कोई कागजात भी नहीं है. सरकारी अधिकारी ने बताया है कि पैसों की रिकवरी के लिए आरोपियों के मकान, जमीन व अन्य संपत्ति जब्त की जाएगी.

क्या है पूरा मामला?
बिहार सरकार ने साल 2013 में तय किया था कि शौचालय निर्माण का पैसा किसी एजेंसी के माध्यम से लाभार्थियों को नहीं दिया जायेगा. इसके बावजूद पीएचईडी के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा और एकाउंटेंट बिटेश्वर प्रसाद सिंह ने वर्ष 2012-13, 2013-14 और 2014-15 में पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनने वाले 10 हजार से अधिक शौचालयों का पैसा (13.66 करोड़) मई, 2016 में सीधे एजेंसी को दे दिया.

उस वक्त आनन-फानन में तीन एजेंसियों सहित कई लोगों के विभिन्न खातों में 200 से अधिक चेक काट कर डाल दिया गया. यह गबन उस वक्त किया गया, जब पीएचईडी से शौचालय निर्माण का खाता डीआरडीए में ट्रांसफर होने वाला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.