पटना। लालू प्रसाद यादव के जेल जाने पर उनके बड़े बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामनें आया है. विपक्ष पर सीधा निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि जेल जाने से लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक करियर खत्म नहीं हुआ है। अपने एक इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष को लगता है कि उनके पिता के जेल जाने से सब खत्म हो जाएगा, लेकिन यह उनकी बहुत बड़ी गलतफहमीं है। इतना ही नहीं तेजस्वी ने बिहार की जनता की नाराज़गी का हवाला देते हुए यह भी कहा इस इस फैसले से बिहार की जनता नाराज़ है और इसका जवाब खुद जनता देगी.
इससे पहले भी तेजस्वी नें लालू के जेल जाने पर अपने बयान में कहा था कि विपक्ष द्वारा उनके पिता की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है और वह सीबीआई के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा और आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी लालू के समर्थन में उनको जन का नेता और राजनीतिक साजिश का शिकार बताया.
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा धोटाला मामले के आरोप में जेल में बंद हैं और 3 जनवरी को उनकी सज़ा का ऐलान किया जाएगा.
पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।