तमिलनाडु। राज्य के तूतीकोरिन में वेदांता कंपनी की स्टरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ पिछले कई महीनों से जारी विरोध प्रदर्शन में आज मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई जबकि तीस से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इसके बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. खबरों के अनुसार इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के साथ झड़प हुई.
इस घटना को लेकर तमिलनाडु के डीजीपी टीके राजेंद्रन ने कहा, ‘तूतीकोरिन के लोग घबराए नहीं. हम हालात को काबू में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और शातिं व्यवस्था बनाने में हमारी मदद करें.’
वहीं प्रदर्शनकारियों की मौत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी मौत पुलिस की गोलियों से हुई है या नहीं यह जांच के बाद हीं स्पष्ट हो सकेगा.
दो हजार से ज्यादा पुलिस तैनात
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को कारखाने तक पहुंचने से रोका तो उन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, पुलिस वाहन को पलट दिया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने स्टरलाइट प्लांट के साथ-साथ कलेक्टर ऑफिस को घेरने की कोशिश की. स्थिति को बिगड़ता देख भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का भरपूर उपयोग किया. ऐसे में हालात पर काबू करने के लिए पास के जिलों से 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है.
विरोध का कारण
स्थानीय लोग स्टरलाइट कारखाने के खिलाफ लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और कारखाने को बंद करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि कारखाने के कारण इलाके में भूमिगत जल (अंडरग्राउंड वाटर) भी प्रदूषित हो रहा है. इससे कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड तूतीकोरिन स्थित इस प्लांट से सालाना करीब चार लाख टन तांबा ढाला जाता है. वेदांता का विरोध ओड़िशा में किया गया था और वेदांता को वहां से लौटना पड़ा था.
इसे भी पढ़ें-प्रेमी ने जामिया की वेबसाइट हैक कर लिखी दिल छुने वाली बात, सोशल मीडिया पर चर्चा
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।