
लोकतांत्रिक जनता दल के सम्मेलन में शरद यादव मुख्य अतिथि के रूप में कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, बिहार आदि राज्य के लोगों का स्वागत किए. उन्होंने कहा कि दलितों व किसानों पर बीजेपी अत्याचार कर रही है. अपने फायदे के लिए नोटबंदी, जीएसटी जैसे योजना बना जनता को लूटने का काम कर रही है. लेकिन 2019 में हिसाब चूकता कर दिया जाएगा. बीजेपी का विनाश संभव है.
कर्नाटक में सरकार बनाने के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि बीजेपी अलोकतांत्रिक व्यवस्था को बढ़ावा देकर काम कर रही है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाकर लोकतंत्र बचाया है. कांग्रेस जेडीएस फ्लोर टेस्ट में पास हो कर बीजेपी को पटखनी देगी. इस मौके पर बिहार में नौ बार विधायक रह चुके रमई राम ने हिस्सा लेकर दलितों को एकजुट होने के लिए कहा और बीजेपी को एक भी वोट ना देने की अपील की. उल्लेखनीय है कि नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल शरद यादव के नेतृत्व में काम करेगी और दलित, आदिवासी, महिला व संविधान के लिए लङाई लङेगी. इस दौरान हजारों की तादाद में कई राज्यों के समर्थक जुटे थे.
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
