कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस स्टैंड की छत गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है. इनमें पांच लोगों के शव बरामद कर लिया गया है. इस हादसे में करीब 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
पूरा मामला कोयंबटूर के सोमानूर बस स्टैंड का है. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड की छत गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई. इनमें 5 का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं 20 लोगों के अभी फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.
#UPDATE: 9 dead, 20 more feared trapped under debris in bus stand roof collapse incident in Coimbatore’s Somanur, rescue operations underway pic.twitter.com/0PNNMbdMVv
— ANI (@ANI) September 7, 2017
हादसे के वक्त बस स्टैंड के अंदर कई लोग बैठे थे. हादसे के बाद मौके पर भगदड़ और चीख पुकार मच गई. वहां मौजूद लोग मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए आगे आए और हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस और राहत-बचाव दल ने लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. अब तक इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि घटना की वजह से बस का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छत कंक्रीट की बनी हुई थी. बताया जा रहा है कि बस का इंतजार कर रहे छत गिरने की चपेट में आए. तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में चल रहा है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।