नई दिल्ली। पिछले तकरीबन छह महीनों से जेल में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण की रिहाई को लेकर दलित संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आज 5 दिसंबर को राष्ट्रीय दलित महासभा के बैनर तले दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एडवोकेट चंद्रशेखर की रिहाई के लिए मंथन किया जाएगा। आंध्र भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में तमाम दलित संगठनों के लोग शामिल रहे।
राष्ट्रीय दलित महासभा के संस्थापक अशोक भारती ने कहा कि चंद्रशेखर को लेकर तमाम संगठन आंदोलन करते रहे हैं, लेकिन हमारा प्रमुख एजेंडा आंदोलन से आगे बढ़कर चंद्रशेखर की रिहाई सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि जब भी कोई दलित युवा आगे बढ़ता है उसे रोकने के लिए तमाम तरह के सरकारी षड्यंत्र में फंसा दिया जाता है। हमारी लड़ाई इसके खिलाफ है। दलित दस्तक से बातचीत में भारती ने कहा कि जब तक चंद्रशेखर की रिहाई नहीं हो जाती हमाई लड़ाई जारी रहेगी और हम शांत नहीं बैठेंगे।