
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में बड़ी राहत मिली है. लालू यादव अब करीब दो माह तक जेल नहीं जाएंगे. लालू चारा घोटाले के आरोप में रांची जेल में सजा काट रहे हैं, लेकिन जेल जाने के बाद उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता रहा, जिसके बाद उनके अग्रिम जमानत की अवधि बढ़ा दी गई है. चारा घोटाले के आरोप में उन्हें पांच साल कैद और 25 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई जा चुकी है.
एएनआई की खबर के मुताबिक स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें रांची हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश सिंह ने 17 अगस्त तक के लिए जमानत दे दी है. उनकी जमानत पर अब अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी. लालू यादव के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनकी जमानत अवधि को 6 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद राजद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
जमानत मिलने के बाद लालू यादव के वकील अभिषेक सिंघवी ने मीडिया से कहा कि 26 तारीख को ही यादव का ऑपरेशन हुआ है. जिसके कारण उन्हें ठीक होने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा. बता दें कि बीमारी के कारण 11 मई को कोर्ट से लालू यादव को 6 हफ्तों की जमानत मिली थी. जिसके बाद यादव इलाज के लिए मुंबई और बेंगलुरु भी गए थे.
Read Also-नीतीश ने लालू से की फोन पर बात, तेजस्वी ने कहा- धोखेबाज के लिए कोई जगह नहीं
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।