पटना: लंबे समय तक शिवहर जिले के अंबा गांव से विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके रघुनाथ झा का दिल्ली में निधन हो गया है. उनके निधन से शिवहर सहित पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है. उनका निधन किडनी की बीमारी के चलते हुआ. उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर 2.30 बजे दिल्ली से पटना लाया जाएगा , जहां उनके जिले शिवहर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
82 साल के रघुनाथ झा लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते थे. उन्होने शिवहर में कई विकास कार्य किए जिसके कारण उन्हे शिवहर जिले का निर्माता कहा जाता था. उनके लिए कहा जाता है कि वे न केवल एक कुशल नेता बल्कि एक कर्मठ समाजसेवी भी थे. अपने कार्यकाल के दौरान वे गोपालगंज एवं बेतिया से सांसद भी चुने गए थे.
रघुनाथ झा के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्र्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव एंव श्रीमती मीसा भारती ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के निधन पर गहरा शोक वयक्त किया. उनके निधन पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे.
पीयूष शर्मा

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।