नई दिल्ली। सेक्टर-95 स्थित ओखला बर्ड सेंचुरी में जाने वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है. जल्द ही इसका समाधान निकालने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार दलित प्रेरणा स्थल की पार्किंग को ओखला बर्ड सेंचुरी में आने वाले लोगों के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी है. अथॉरिटी ऐसी प्लानिंग कर रही है ताकि दलित प्रेरणा स्थल की पार्किंग में वाहन खड़े करने के बाद टहलते हुए लोग ओखला बर्ड सेंचुरी जा सके.
दरअसल ओखला बर्ड सेंचुरी में जाने वालों के लिए सबसे बड़ी समस्या वाहन पार्क करने की है. अगर सेक्टर-14ए के सामने स्थित शनिमंदिर वाले गेट के लोग ओखला बर्ड सेंचुरी जाएं तब भी बाहर वाहन खड़े करने के लिए कोई जगह नहीं है. इसी तरह एक्सप्रेस वे के रास्ते से जाते हुए भी सड़क पर वाहन खड़े करने पड़ते हैं जहां दो-चार वाहन ही खड़े हो पाते हैं. पार्किंग की समस्या की वजह से लोग चाहते हुए ओखला बर्ड सेंचुरी नहीं जा पाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए अथॉरिटी ऐसा प्लान कर रही है कि दलित प्रेरणा स्थल की पार्किंग के को इस्तेमाल किया जाए जो कि अभी खाली पड़ी हुई है और वहां से सीधी कनेक्टीविटी के लिए ओखला बर्ड सेंचुरी जाने वालों को एक पैदल का रास्ता बना दिया जाए.
इसे भी पढ़ें-दलित प्रेरणा स्थल घूमने आई गर्भवती को गार्डों ने पीटा
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।