नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण तक पहुंचने के साथ ही तमाम दल चुनावी नतीजों के बाद की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. खासकर विपक्षी दल चुनाव बाद पैदा होने वाली स्थिति को लेकर ज्यादा सजग है. इसको देखते हुए किस स्थिति में क्या हो, यह तय करने के लिए विपक्षी दलों का महाजुटान होने जा रहा है. वोटों की गिनती के दो दिन पहले पहले 21 मई को ऐसी बैठक होने की खबर आ रही है. बैठक राजधानी दिल्ली में होगी.
बैठक में सभी विपक्षी दलों के प्रतिनिधि बैठकर चुनाव के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक के संबंध में विपक्षी दलों के बीच से ही प्रस्ताव आना शुरू हो गया है. सीपीआई के सांसद डी राजा के मुताबिक विपक्षी दल चुनाव खत्म होने के बाद अनौपचारिक रूप से बैठकर चुनाव के बाद की संभावित परिस्थितियों को लेकर चर्चा करेंगे जो कि एक सामान्य बात है. यह कोई औपचारिक बैठक नहीं है.
माना जा रहा है कि चुनाव खत्म होने के बाद सभी विपक्षी दल अपनी सीटों के आंकलन के साथ मिलेंगे, जिसमें यह तकरीबन तय हो जाएगा कि विपक्ष मिलकर कितनी सीटें जीत रहा है और किस राज्य में भाजपा को कितनी सीटें मिल रही हैं. दरअसल चुनाव बाद पार्टी को यह अहसास हो जाता है कि वह कितनी सीटें जीत रही है. यह अनुमान 80 फीसदी तक सही ही होता है. इसी के बूते विपक्षी दल चुनाव बाद अपनी रणनीति पर बात करेंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी. हालांकि इस बैठक में हुई किसी चर्चा के तभी मायने हैं जब एनडीए को बहुमत नहीं मिलता है.
Read it also-दलित पर अत्याचार, जबरदस्ती पिलाया मल-मूत्र, 2 गिरफ्तार

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।