
विवादित फिल्म कश्मीर फाइल को लेकर बवाल थम नहीं रहा है। जिस तरह फिल्म को लेकर सरकार के समर्थक एजेंडा चला रहे हैं, उससे समाज के एक बड़े वर्ग में गुस्सा भी है। इस बीच फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को सरकार की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद कई फिल्मकार और नेता जहां इसे लेकर चुटकी ले रहे हैं तो वहीं, कई फिल्मकारों ने विवेक अग्निहोत्री को चुनौती भी दे डाली है।
बताते चलें कि अपनी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए विवेक अग्निहोत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की है। लिहाजा लोगों में अब यह तस्वीर साफ हो गई है कि इस फिल्म के पीछे आरएसएस और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की भी बड़ी भूमिका है।
इस बीच दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें गोधरा घटना, दिल्ली के दंगे, जीएसटी विरोध, नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन, कोविड में आम जनता का पैदल मार्च और गंगा में दबी लाशों की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों के जरिए विवेक अग्निहोत्री पर चुटकी लेते हुए प्रकाश राज ने लिखा है, “क्या सुप्रीम प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री गोधरा फाइल, दिल्ली फाइल, जीएसटी फाइल, डिमोनाटाइजेशन फाइल्स, कोविड फाइल्स और गंगा फाइल्स पर फिल्म बनाएंगे?”
दरअसल सोशल एक्टिविस्ट और राजनेताओं का एक धड़ा भाजपा पर फिल्म के जरिए एजेंडा फैलाने का आरोप लगा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति फिल्म खत्म होने के बाद मुसलमानों के खिलाफ लोगों को उकसाता हुआ दिखता है।
ऐसे कई और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों को उकसाया जा रहा है, जिसको लेकर देश में नई बहस छिड़ गई है। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी चुटकी लेते हुए लिखा था कि सच में अब हिन्दू धर्म खतरे में है। फिलहाल अभिनेता प्रकाश राज के ट्विट पर अभी विवेक अग्निहोत्री ने चुप्पी साध रखी है। लेकिन दोनों के समर्थकों के बीच बहस शुरू हो गई है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।