
मुंबई। बड़ा पुल हादसा होने से मंगलवार की सुबह मुंबई में अफरा-तफरी मची है. अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोखले रोड ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढहने से कम से कम चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस पुल के मलबे के नीचे कोई फंसा है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल एनडीआरएफ व बचाव दल मलबा हटाने व घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं.
कम से कम चार घंटों का वक्त
पुल का मलबा रेलवे ट्रैक पर गिरने की वजह से पश्चिम रेलवे की रेल सेवाएं बाधित हुई हैं. इस कारण दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी मुश्किलों का सामना पड़ रहा है. वहीं कामकाजी लोगों को टिफिन पहुंचाने वाले डब्बावालों ने भी काम न करने में असमर्थता जताई है. पश्चिम रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पटरियों से मलबा हटाकर ट्रेनों का परिचालन दुरुस्त करने में कम से कम चार घंटों का वक्त लग सकता है.
रेलवे ने बयान जारी कर बताया कि इस हादसे के कारण गोरेगांव और बांद्रा स्टेशन के बीच सभी लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है, जबकि गोरेगांव से आगे और ब्रांदा व चर्चगेट के बीच ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है.
दूसरा रूट लेने की सलाह
ऐसे में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अंधेरी ईस्ट और वेस्ट के बीच सफर करने वाले लोगों को दूसरा रूट लेने की सलाह दी है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अंधेरी ईस्ट से वेस्ट जाने के लिए बिसलेरी जंक्शन, तेली गली, सुर्वे चौक, अंधेरी सबवे-एसवी रोड का रूट लेने को कहा है. वहीं वेस्ट से ईस्ट जाने के लिए जेवीपीडी-सुजय हॉस्पिटल जंक्शन, मिठीबाई कॉलेज, एसवी रोड, कैप्टन गोर फ्लाइओवर- विले पार्ले ईस्ट- आधार जंक्शन और पार्ला जंक्शन का रूट लेने का कहा.
वहीं लोगों की परेशानी इसे देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों की समस्या को कम करने के लिए बीएमसी कमिश्नर को बेस्ट बसों का परिचालन बढ़ाने का निर्देश दिया, जिसके बाद बेस्ट ने बांद्रा और अंधेरी के बीच 39 अतिरिक्त बसें चलाई हैं.
उधर रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
अंधेरी – 022676 30054
चर्चगेट – 02267622540
बोरीवली- 02267634053
मुंबई सेंट्रल- 02267644257
Read Also-उमा भारती ने रामदेव को लिखी चिट्ठी, मचा बवाल
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।