नई दिल्ली। सपा से भाजपा में गए नरेश अग्रवाल का बड़बोलापन उनके लिए मुसीबत बन गया है. एक के बाद एक कई महिला नेताओं ने नरेश अग्रवाल द्वारा जया बच्चन को लेकर दिए बयान की निंदा की है. इसी क्रम में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नरेश अग्रवाल को जमकर लताड़ लगाई है. मायावती द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा ज्वाइन करने वाले नरेश अग्रवाल ने सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन पर टिप्पणी कर के महिला जगत का अपमान किया है. अपने इस महिला विरोधी बयान पर गलती मानते हुए अग्रवाल को देश से माफी मांगनी चाहिए.
भाजपा को निशाने पर लेते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के जिम्मेदार नेताओं के साथ पत्रकार वार्ता में महिला विरोधी टिप्पणी महिलाओं और देश को शर्मिंदा करने वाली है. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इसे गंभीरता से लेना चाहिए था. बसपा प्रमुख ने कहा है कि “जया बच्चन एक सम्मानित नाम है और फिल्म जगत में उनके परिवार का भारी योगदान है. नरेश अग्रवाल की टिप्पणी की बसपा कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है और देखेगी कि देश की सत्ताधारी पार्टी नरेश के असंसदीय विचारों को किस रूप में लेगी.”
इससे पहले अग्रवाल की टिप्पणी पर भाजपा नेता औऱ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी नाराजगी जताते हुए ट्विट किया था. तो हरसिमरत कौर बादल ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि “एक महिला के खिलाफ जिस तरह का बयान दिया गया है, वह व्यक्ति के पालन-पोषण और सोच पर सवाल खड़ा करता है.”

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।

