श्रीगंगानगर। राजकीय जिला चिकित्सालय की शिशु नर्सरी में शनिवार अपराह्नन पौने तीन बजे रेडिएंट वार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. गनीमत रही कि नर्सिंग स्टाफ के मौके पर होने की वजह से नवजात की जान बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. जिस रेडिएंट वार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी उसमें एक नवजात को रखा हुआ था. जबकि शिशु नर्सरी में नौ नवजात थे. वहीं नर्सरी में कुल 12 नवजात भर्ती थे इनमें से तीन को पीएनसी वार्ड में मां का दूध पिलाने के लिए परिजन लेकर गए हुए थे.
इस पूरे मामले में महेन्द्र कुमार मेघवाल हीरो बनकर उभरे हैं. जिला चिकित्सालय की शिशु नर्सरी में शनिवार शाम को ड्यूटी कर रहे जीएनएम महेन्द्र कुमार मेघवाल के साहस और हिम्मत के चलते नौ नवजात की जान सुरक्षित बचा ली गई. जैसे ही रेडिएंट वार्मर में आग लगी घड़साना क्षेत्र की बेबी भागवंती को वारमर से तुरंत उठाकर सहयोग नर्सिंग कार्मिक हरप्रीत कौर को दिया और खुद वार्मर को बोर्ड के प्लग से अलग कर बाहर निकाला. तब तक वार्मर पूरी तरह से आग पकड़ चुका था और नर्सरी में धुंआ ही धुआ हो चुका था. लेकिन इसने साहस और हिम्मत दिखाते हुए आपातकालीन कक्ष से जलते हुए रेडिएंट वार्मर को बाहर फेंक दिया. नर्सरी में उस वक्त नौ नवजात भर्ती थे. इनकी भी धुंआ से दम घुटने या सांस लेने में दिक्कत नहीं हो इसको लेकर इनको तुरंत प्रभाव से नर्सरी के दूसरे रूम में शिफ्ट किया. नर्सरी कार्मिक महेंद्र कुमार मेघवाल व हरप्रीत कौर की साहस चिकित्सालय प्रबंधन व नर्सरी में भर्ती नवजात के परिजनो ने तारीफ की. जब रेडिएंट वार्मर में आग लगी, तब नर्सिंग स्टाफ बाहर कुर्सी पर बैठा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में क्या गुल खिलाएगा मायावती और अजीत जोगी का गठबंधन
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये आप हमें paytm (9711666056) कर सकतें हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।