भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने बुधवार को ऐलान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपना प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो वह खुद प्रधानमंत्री के खिलाफ मैदान में खड़े होंगे.
मेरठ से एक वीडियो जारी कर भीम आर्मी अध्यक्ष ने कहा कि उनका संगठन 15 मार्च को दिल्ली में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि 15 मार्च को बहुजन हुंकार रैली दिल्ली में होगी. दिल्ली में 15 को बड़ा जनसैलाब उमड़ेगा. उन्होंने कहा कि जितना भी रोकने की कोशिश कर लिया जाए यह जनसैलाब रुकने वाला नहीं है.
इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि देवबंद में उनकी पदयात्रा को सीएम योगी के इशारे पर ही रोका गया. उन्होंने कहा कि हमारे पास पदयात्रा की अनुमति थी. लेकिन प्रशासन और सरकार इस बात को लेकर झूठ फैला रही है. बता दें बुधवार को पुलिस ने धारा 144 के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया था. बाद में तबीयत ख़राब होने की शिकायत पर उन्हें मेरठ ले जाया गया था.
चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव में मायावती को पूर्ण समर्थन की बात भी कही. वहीं गठबंधन के सहयोगी सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी सवाल किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. उन्होंने मुलायम सिंह यादव द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर लोकसभा में दिए गए बयान पर भी टिप्पणी की. चंद्रशेखर ने कहा कि मुलायम सिंह अपने बयानों से कंफ्यूज कर रहे हैं.
Read it also-मोदी है तो मुमकिन है, लंदन में लुक बदलकर आजाद घूम रहा नीरव मोदी

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।