पटना। बिहार और राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति में एक नए चेहरे की सुगबुगाहट दिखने लगी है. यह नया चेहरा कोई और नहीं बल्कि लालू यादव की नई बहू और बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या हैं. असल में बिहार की राजनीति में यह नया नाम राष्ट्रीय जनता दल के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर सामने आया, जब कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या के पोस्टर सामने आए. पोस्टर में ऐश्वर्या का चेहरा दिखने के बाद बिहार की राजनीति में ऐश्वर्या के नाम की चर्चा जोरो पर है.
हालांकि शादी के बाद ही ऐश्वर्या के राजनीति में आने की चर्चा हो रही थी, लेकिन तब लालू परिवार ने इस बात से इंकार किया था. लेकिन अब पटना की सड़कों पर पोस्टर सामने आने के बाद राजनीति के मैदान में लालू और राबड़ी की बहू की दिलचस्पी साफ हो गई है. इस एंट्री के साथ ही तेजप्रताप की पत्नी मीडिया में छा गई हैं. पोस्टर में छाना और मीडिया में सुर्खियां बटोरना, ये सारे संकेत ऐश्वर्या की राजनीति की शुरूआत को बता रहे हैं. खबर है कि पति तेजप्रताप भी पत्नी ऐश्वर्या को राजनीति में लाना चाहते हैं.
दरअसल इस कयास को इसलिए बल मिल रहा है क्योंकि ऐश्वर्या का नाम राजद के सबसे खास कार्यक्रम यानी स्थापना दिवस के मौके पर सामने आया है. पोस्टर में ऐश्वर्या की फोटो लालू की बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ है. इसी के साथ पार्टी के भीतर से इस तरह की जानकारी भी आ रही है कि ऐश्वर्या आगामी चुनाव में सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. सारण की यह सीट लालू परिवार के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. लालू चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं तो वहीं राबड़ी की उम्र अब बहुत भागदौड़ की नहीं रही. ऐसे में ऐश्वर्या इस सीट को संभाल सकती हैं.
वैसे भी ऐश्वर्या का बैकग्राउंड राजनीतिक रहा है. उनके पिता चंद्रिका राय सारण के परसा विधानसभा सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं. वह बिहार के ट्रांसपोर्ट मंत्री भी थे. दिल्ली युनिवर्सिटी और एमिटी युनिवर्सिटी की छात्रा रह चुकी ऐश्वर्या की शादी इसी साल 12 मई को हुई थी. पिछले दिनों तेजप्रताप यादव ने पार्टी में खुद की अनदेखी का आरोप लगाया था, तब चर्चा चली थी कि इसके पीछे ऐश्वर्या का हाथ है. कुल मिलाकर आगामी चुनाव में यादव परिवार की बहुरिया के चुनाव लड़ने की चर्चा चल पड़ी है, इसमें उसकी हार होगी या जीत ये तो जनता तय करेगी.
इसे भी पढ़ें-तेजस्वी का तंजः भाजपाई चोर दरवाज़े से चाट रहे मलाई…
दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।