यूपी के महोबा जिले में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने शहर के गुलाब पैलेस में बसपा के सेक्टर और बूथ कमेटी की बैठक समीक्षा की. एक घंटे तक चली समीक्षा के दौरान बूथस्तर के कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में टीम बनाकर जुटें. बिना नाम लिए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी लड़ाई एक ताकतवर से है. पता नहीं, वह कौन सा जुमला लेकर लोकसभा चुनाव में आए जाएं. इसलिए हमें होशियार रहने की जरूरत है. कहा कि भाजपा ने किसानों को कर्जमाफी के नाम पर धोखा दिया है.
प्रदेश अध्यक्ष गुलाब पैलेस में बसपा के विशाल कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर, देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल के पास थोड़े सांसद होने के बाद भी वह देश के प्रधानमंत्री बने तो मायावती देश की प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती.
पूर्व राज्यमंत्री एवं बुंदेलखंड प्रभारी जीसी दिनकर ने कहा कि कुछ दल हिंदू-मुस्लिम भाइयों को लड़ाकर राजनैतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है जबकि मायावती ने सभी जातियों का आपसी भाईचारा बनाने का काम किया है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।