जालंधर। बसपा संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी के 12वें प्रीनिर्वाण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी की ओर से राज्य सत्र पर एक विशेष कार्यक्रम पार्टी के जालंधर के नकोदर रोड पर स्थित स्टेट ऑफिस में आयोजित किया गया. जिसमें हजारों की तादाद में बसपा कार्यकर्तायों ने भाग लिया. इस अवसर पर मान्यवर कांशी राम जी की याद में ‘‘मान्यवर साहेब कांशी राम भवन’’ का उदघाटन किया गया. इससे पहले बसपा के कार्यकर्ता खुले आसमान के नीचे बैठकें किया करते थे. अब बनाये गये भवन में बैठने के लिए डबल स्टोरी हॉल का बंदोबस्त हो गया है जो वातानुकूल है. एक तरफ एक मंच बनाया गया है और मंच पर बाबा साहेब डाः आंबेडकर, साहेब कांशी राम और बहन कुमारी मायावती जी की मीर्तियां लगाई गई हैं. इस भवन के द्वार पर बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी का निशान लगाया गया है. ये भवन बसपा कार्यकर्तायों ने अपनी मेहनत की कमाई से बनाया है. इस अवसर पर बसपा के स्टेट इंचार्ज एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व एम.एल.सी. डाः मेघराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष रशपाल सिंह राजू ने पार्टी के संस्थापक साहेब श्री कांशी राम जी के नाम पर भव्य भवन के निर्माण पर पार्टी कार्यकर्तायों को बधाई पेश की.
जालंधर से कुलवंत सिंह टिब्बा की रिपोर्ट
Read it also-बिहार में NDA का खेल खराब कर सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा: सर्वे

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।