इसराना। बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि भाजपा की सरकार झूठे वायदों के सहारे सत्ता में आई थी. प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है. प्रदेश में बसपा और इनेलो का गठबंधन चट्टान की तरह मजबूती से खड़ा है. गठबंधन का एक ही नारा है. किसान का बेटा सीएम और गरीब की बेटी देश की पीएम बनेगी. प्रकाश भारती नौल्था में बसपा कार्यालय के उद्घाटन व ज्वॉइनिंग कार्यक्रम पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान रेलवे में कार्यरत रामचंद्र अलाड़िया अपने हजारों समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो गए. इस मौके पर गुरमुख सिंह, प्रदेश सचिव रामकुमार वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष सतबीर पांचाल, सुनीता सभरवाल, इनेलो युवा जिला अध्यक्ष नवीन नैन, लखपत रोड़, जसमेर लोचभ, आजाद नौल्था, कुमारी अनीता व ललित कुमार उपस्थित रहे.
Read it also-लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारी में बसपा मुखिया मायावती

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।