नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से बार-बार हो रही गोलीबारी और सीज फायर के उल्लंघन को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. महाराष्ट्र में भाजपा की प्रमुख सहयोगी पार्टी शिवसेना के नेता अक्सर विवादित बयान देते रहते हैं. खासकर हिन्दुत्व और पाकिस्तान को लेकर वो काफी कड़ी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. रविवार को भारत के एक कैप्टन सहित 4 जवानों के शहीद होने पर शिवसेना ने बड़ा बयान दिया है.
शिवसेना ने पाकिस्तान की कार्रवाई को युद्ध बताया है। एएनआई के अनुसार शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा “सीज़फायर उल्लंघन की बात छोड़ दीजिए, यह सीधा युद्ध है, यह हमला है और उसका जवाब उसके तरीके से देना चाहिए. अगर आप उसका जवाब नहीं देंगे तो इस देश को पूरे विश्व में नामर्द कहा जाएगा. रविवार को पाकिस्तान ने हमारे जवानों पर हमला करने के लिए मिसाइल्स का इस्तेमाल किया. क्या हमारी मिसाइल केवल राजपथ की शोभा बढ़ाने और प्रदर्शनी के लिए रखी हुई हैं. क्या वे केवल 26 जनवरी को विदेशी प्रमुखों को दिखाने के लिए रखी गई हैं.”

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।