नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी हताश हैं और लोकसभा चुनाव इसी साल संभव है. बसपा प्रमुख ने एक बयान जारी कर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी विकास की राग छोड़कर जिस प्रकार श्मसान-कब्रिस्तान, तलाक, हिन्दू-मुस्लिम, विपक्ष के खिलाफ फेक न्यूज व जातिवादी एवं सांप्रदायिकता आदि की वकालत व सरकारी संरक्षण करने में लगे हैं. इससे साफ हो रहा है कि वो हताश हैं.
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हताशा में भाजपा देश को जातिवादी और साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने को तैयार हैं. मायावती ने यह भी कहा कि हताश मोदी लोकसभा का चुनाव समय से पहले इस साल के अंत तक करवा सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार को गिराकर बीजेपी इसकी भूमिका पहले ही तैयार कर चुकी है.
पीएम मोदी के आजमगढ़ व मिर्जापुर में दिए गए भाषण को चुनावी जुगाड़ों वाला भ्रामक भाषण बताते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विपक्ष के साथ मिलकर भाजपा को पटखनी देने वाली बसपा प्रमुख ने कहा कि कर्नाटक में तमाम हथकंडे अपनाने के बावजूद सरकार नहीं बना पाने के कारण बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कुण्ठा व हताशा से ग्रस्त है. देश भर में व उत्तर प्रदेश में अटकी तमाम सरकारी परियोजनाओं की ओर इशारा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम परियोजनाओं के अटके, लटके व भटके रहने में बीजेपी की सरकारों का भी खास योगदान है, आखिर पीएम मोदी इसे स्वीकार करने से क्यों कतराते हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।