
नई दिल्ली। देश की राजधानी में गुरूवार को उत्तम नगर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जब दो कार सवार ने दोपहर में दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियां चलानी शुरू की. इससे इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि पुलिस पहुंचकर मामले को कंट्रोल करने में जुटी. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
प्राप्त खबरों के अनुसार दो कार में सवार लोगों की किसी बात को लेकर बहस और फिर अचानक दोनों ओर से गोलियां चलने लगी. ऐसा बताया जा रहा है कि सात से आठ राउंड फायरिंग की गई. इस घटना में कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार नजफगढ़ रोड पर उत्तम नगर के पास गुरुवार दोपहर दो करों में सवार लोगों के बीच बीच सड़क पर जमकर फायरिंग हुई. शुरुआती जांच में ये घटना गैंगवार की लग रही है.
Read Also-भीमा-कोरेगांव हिंसा में पांच आंदोलनकारी गिरफ्तार