नई दिल्ली। करीब दो दिनों के भीतर दिल्ली पुलिस ने नशीली चीजों की भारी खेप बरामद की है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 24 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई छह किलो हेरोइन म्यांमार और मणिपुर के रास्ते दिल्ली-एनसीआर लाई जा रही थी.
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वह देश के हर राज्य में हेरोइन सप्लाई करते हैं. जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर छह किलो हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए तीनों आरोपियों में एक असम, जबकि दो मणिपुर के रहने वाले हैं. बता दें कि हालही बिते दो दिन में पुलिस ने करीब 50 करोड़ रूपए की नशीली दवाई भी पकड़ी थी.
Read Also-अभी रमजान में इन फलों को खाना जानलेवा!
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।