अमरोहा। अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित बहनों से दुष्कर्म की कोशिश की, उनके कपड़े फाड़ दिये गये. कुछ ही समय यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी, आरोपियों का विरोध करने पर बहनों व पिता को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें की कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित परिवार की दो बहने सोमवार की शाम खेत पर जा रही थी. इसी बीच चार पांच युवकों ने उन्हें दबोच लिया और खींचकर पास के चरई के खेत में ले गए. आरोप ने युवकों ने बहनों से दुष्कर्म की कोशिश की, जिसमें लड़कियों ने शोर मचा दिया. इसी बीच पीछे से किशोरियों का पिता आ गया. उसने आरोपियों का विरोध किया, तो युवकों ने बहनों व पिता को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया और धमकाते हुए भाग गए.
शोर शराबा सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग जमा हो गए. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दे दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.जांच में पुलिस ने बताया है की दुष्कर्म की कोशिश जैसी कोई बात नहीं हुई है. पर आरोपी रेप की मंशा से ही लड़कियों को खींचकर ले गये थे.
गौरतलब है की दलित लड़कियों, महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाऐँ तेजी से बढ़ी हैं जिनका ग्राफ उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।