सामने आया नया एग्जिट पोल, भाजपा को लग सकता है झटका

नई दिल्ली। एग्जिट पोल के अनुमानों को लेकर बीजेपी में जश्न का माहौल है. विपक्ष हालांकि अनुमानों को लेकर सहमा हुआ है लेकिन उसको यकीन है कि नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे. इस बीच कांग्रेस पार्टी का अपना एग्जिट पोल भी सामने आ गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस एग्जिट पोल में भाजपा के 200 से कम सीटों पर सिमटने की बात कही जा रही है, जबकि एनडीए 230 सीटों पर रुक जाएगा. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 140 सीटें मिलने का अनुमान बताया जा रहा है जबकि यूपीए 195 से अधिक सीटें जीत रहा है.

कांग्रेस ने यह आंकड़े देश के अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों में मौजूद अपने 260 पर्यवेक्षकों, राज्य के प्रभारियों और स्थानीय नेताओं से इकट्ठा किए हैं. कांग्रेस को दक्षिण भारत से अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है, जबकि उत्तर भारत में उसे पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान है.

पार्टी के इस आंतरिक सर्वे के हिसाब से कांग्रेस को उम्मीद है कि यूपीए तमिलनाडु, केरल और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. कांग्रेस का मानना है कि यूपीए बिहार में 15, गुजरात में 7, तमिलनाडु में 34, केरल में 15, महाराष्ट्र में 22-24, कर्नाटक में 11-13, पश्चिम बंगाल में 2, हरियाणा में 5-6, राजस्थान में 6-7 और मध्य प्रदेश में 8-10 सीटें जीतेगी.

इसके अलावा कांग्रेस और यूपीए को उत्तर प्रदेश में 5, दिल्ली में 2, पंजाब में 9, चंडीगढ़ की सीट, छत्तीसगढ़ में 9, ओडिशा में 2, तेलंगाना में 2, जम्मू एवं कश्मीर में 2, हिमाचल प्रदेश में एक, गोवा में एक, झारखंड में 5, उत्तराखंड में 2, पूर्वोत्तर के राज्यों में 9-10, असम में 6, अरुणाचल प्रदेश में एक, मेघालय में 2 और नगालैंड में 1 सीट पर जीत दर्ज करने का अनुमान है.

कांग्रेस के सर्वे को एक बार सच के करीब माना जाए तो भाजपा को 200 से भी कम सीटें मिलने की बात कही गई है जबकि एनडीए के 230 सीट तक पहुंचने की संभवना जताई जा रही है. एग्जिट पोल के बाद अब कांग्रेस के अपने अनुमान सामने आने के बाद नतीजों को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है. हकीकत क्या रहने वाला है और नतीजे क्या होंगे यह 23 मई को दोपहर तक साफ हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.