रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी में ट्रेनी महिला पुलिस अफसरों ने जबरदस्त खुलासा किया है. इससे अकादमी के अफसरों द्वारा किए जा रहे ज्यातदी का काला सच सामने आया है. ट्रेनी महिला पुलिस अफसरों ने ट्रेनर पर बदसलूकी करने और अश्लील गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. ट्रेनी महिला डीएसपी देर रात नाइटी में परेड कराने से भड़की हुईं हैं.
रात में कमरे का दरवाजा खुलवाने…
इस घटना की शिकार हुई दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनी महिला डीएसपी ने एक शिकायत पत्र रायपुर के पुलिस अधीक्षक को भेजा है. इस शिकायत पत्र में एडिश्नल एसपी मिर्जा जियारत बेग पर सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं. इसमें कहा गया कि एडिशनल एसपी महिला प्रशिक्षुओं के सामने ही अभद्र व्यवहार व अश्लील भाषा का प्रयोग करते हैं. साथ ही नाइट ड्रेस में पुरुषों के सामने परेड कराई गई. इसके अलावा रात में कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए अधिकारियों द्वारा उस्ताद व मेजर को भेजा जाता है. रात को दस बजे ऑफिसर पुरुष सहकर्मियों के सामने ही नाइट ड्रेस में परेड कराते हैं. यहां स्त्रियों के लिए अच्छा वातावरण नहीं है. बीमार होने पर उपचार भी नहीं कराया जाता. स्तरहीन खाने और नियत मानक का खाना उपलब्ध ना कराने की भी शिकायत इस पत्र में की गई है.
इसे भी पढ़ें-मासूम बच्ची के हाथों चली गोली, मां घायल

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।