
नई दिल्ली।बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने द्रविड़ मूवमेन्ट के जाने-माने नेता व तमिलनाडु के पाँच बार रहे मुख्यमंत्री श्री करूणानिधि के निधन पर गहरा दुःख व शोक व्यक्त किया है.
पार्टी द्वारा जारी एक शोक संदेश में सुश्री मायावती जी ने करुणानिधि के परिवार के साथ-साथ उनके करोड़ों अनुयायियों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कुदरत से प्रार्थना की है.
करुणानिधि को श्रद्धांजलि देते हुए सुश्री मायावती ने कहा कि ग़रीबों, किसानों, मज़दूरों व अन्य मेहनतकश अवाम के लिये आजीवन संघर्ष करते रहने वाले श्री करूणानिधि के निधन से तमिलनाडु को ही नहीं बल्कि देश को अपूर्णीय क्षति हुई है. वे देश की राजनीति में भी अपने योगदान के लिये हमेशा याद किये जाते रहेंगे.
Read it also-भाजपा विधायक के पक्ष में उतरीं मायावती, जातिवाद पर हल्ला बोल
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।
Jy bhim jy bharat