नई दिल्ली- शादियों का मौसम चल रहा है, सोशल मीडिया के लगभग हर प्लेटफोर्म पर शादियों की फोटोज और वीडियोज देखने को मिल रही हैं। लगता है इन्हीं सब को देखते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का शादी करने का मन बना लिया है। जी हां, खबर है कि तेजस्वी यादव जल्द ही शादी करने वाले हैं।
तेजस्वी, दिल्ली में आज या कल सगाई भी कर सकते हैं, इसलिए लिए पूरा लालू परिवार दिल्ली में मौजूद है। इस शादी में लालू परिवार के अलावा सिर्फ 50 रिश्तेदारों को शामिल किया जाएगा।
लेकिन तेजस्वी यादव की शादी किससे होने वाली है इस बात को लालू परिवार छुपा रहा है. सूत्रों की माने तो वो कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी की कोई दोस्त हैं जिनका लालू परिवार के घर आना-जाना रहा है और वो मूल रूप से हरियाणा की हैं.
इस बीच एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें तेजस्वी एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में दिखाई दे रही लड़की को ही तेजस्वी यादव की भावी पत्नी बताया जा रहा है। हालाँकि लालू परिवार ने इस बारे में कुछ भी खुल कर नहीं बताया है, यानी लालू परिवार की छोटी बहु कौन होगी इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
तेजस्वी यादव लालू यादव के सबसे छोटे बेटे हैं लेकिन तेजस्वी यादव लालू के राजनीतिक वारिस माने जाते हैं। तेजस्वी ने जिस तरह से अपनी पार्टी की कमान संभाली हुई है उसे देखते हुए बिहार राजनीति में उन्हें मजबूत विपक्ष की तरह भी देखा जाता है।
तेजस्वी राघोपुर सीट से विधायक हैं। तेजस्वी 2015 से 2017 तक बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रह चुकें हैं हालाँकि उनका झुकाव क्रिकेट की तरफ था। अपने राजनीतिक करियर से पहले तेजस्वी झारखंड क्रिकेट टीम का हिस्सा थे और आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से खेले भी थे।
तेजस्वी की शादी को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि उन्होंने कभी इस बारे में खुलकर नहीं कहा लेकिन तेजस्वी ने अक्सर मीडिया के सामने ये कहा है कि वो अपने पिता को जमानत मिलने के बाद ही शादी के बारे सोचेंगे। लेकिन लालू यादव की खराब सेहत को देखते हुए तेजस्वी यादव शादी के लिए मान गये हैं. साथ ही लालू परिवार ये भी सोच रहा है कि शादी के बहाने दोनों भाईयों, तेज प्रताप यादव और तजस्वी यादव के बीच चल रहा मनमुटाव, परिवार के साथ आने पर खत्म हो जाएं।
गौरतलब है कि तेजप्रताप की शादी 2018 में चंद्रिका राय की बेटी एश्वर्या राय से हुई थी लेकिन उनकी शादी चली नहीं और कुछ महीनों के बाद ही दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई। काफी विवाद के बाद दोनों का अब तलाक हो चुका है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।